अज्ञात व्यक्ति अवध एक्सप्रेस की टक्कर से हुई मौत, मृत व्यक्ति की नहीं हो पा रही है शिनाख्त | Agyat vyakti awadh express ki takkar se hui mout

अज्ञात व्यक्ति अवध एक्सप्रेस की टक्कर से हुई मौत, मृत व्यक्ति की नहीं हो पा रही है शिनाख्त

अज्ञात व्यक्ति अवध एक्सप्रेस की टक्कर से  हुई मौत, मृत व्यक्ति की नहीं हो पा रही है शिनाख्त

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - मेघनगर जी.आर.पी. थाना प्रभारी श्री मीणा एवं मेघनगर रेल्वे स्टेशन मास्टर रामहरि मीणा को 12 अगस्त को प्राप्त मेमो के अनुसार बामनिया के समीप रेल्वे ब्रिज के पास भेरूगढ़ माही ब्रिज के पास रतलाम साइड दो नंबर पिलर रेलवे लाइन के नीचे जाली पर अज्ञात मृतक का शव मिला। शव का बारीकी से निरीक्षण कर देखा तब मृतक का सिर पश्चिमी दिशा तथा दोनों पांव पूर्व दिशा में पाया गए। शरीर पर चोट के निशान से लगा कि मृतक ट्रेन की चपेट में आने से मृत हुआ है आसपास के लोगों ने इस बात की पुष्टि की मृतक अवध एक्सप्रेस से चक्कर आने से मृत हुआ है । मृतक की उम्र लगभग 28 वर्ष होना बताया जा रहा है पुलिस ने मुस्तफा धारा 174 में मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात मृतक अवध एक्सप्रेस से टकराकर सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही मौत होना बताया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक हिंदू समाज का लग रहा है मृतक की पेंट भूरे रंग की एवं टी-शर्ट ग्रीन रंग की पहनी थी। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को पुलिस व्यवस्थाओं के अनुसार अंतिम रूप दे दिया गया है। जी.आर.पी थाने की ओर से आमजनता से निवेदन किया है उक्त व्यक्ति की पहचान से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो मेघनगर रेल्वे जी.आर .पी. थाने में मर्ग क्रमांक 12/20 के साथ आकर संपर्क करें जिससे अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post