पीथमपुर सर्विस रोड के गड्ढे में बाइक सहित गिरे कांग्रेसी नेता | Pithampur service road ke gadde main bike sahit gire congressi neta

पीथमपुर सर्विस रोड के गड्ढे में बाइक सहित गिरे कांग्रेसी नेता


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर  कांग्रेस नेता बाइक से अकोलिया जा रहे थे जैसे ही वह पुराने ईएसआईसी कार्यालय के सामने पहुंचे सामने से आ रहे भारी वाहन को देखकर बाइक को साइड  कर रहे थे की सर्विस रोड के गड्ढे में फिसल कर गिर गए। क्योंकि उन्हें अनुमान ही नहीं था  गड्ढा इतना गहरा है ।गनीमत यह रही की वह बड़े वाहन की चपेट में नहीं आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। असंगठित कामगार मजदूर संगठन  कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर हेमंत हिरोले  वही पर  धरना देकर बैठ गए।  ज्ञात रहे कि सर्विस रोड एवं टोल रोड के खिलाफ लंबे समय से  कई नेता आम आदमी भी शिकायत करते रहे ।इस ओर टोल कंपनी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
  
पीथमपुर सर्विस रोड के गड्ढे में बाइक सहित गिरे कांग्रेसी नेता

कांग्रेसी नेता डॉ हिरोले के समर्थन में सूचना मिलते ही में पार्टी कार्यकर्ता  धरना  मैं शामिल हो गए। इसी दौरान धार जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम  मुवेल बदनावर जा रहे थे सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और धरने में शामिल हो गए । प्रमुख रूप से कांग्रेस नेताओं में असंगठित कामगार महासचिव आशिक पटेल नेता प्रतिपक्ष पप्पू आसोलिया पार्षद प्रतिनिधि लालू शर्मा अनिल सिंह ठाकुर जयप्रकाश खडसे सहित काफी तादाद मैं कार्यकर्ता पहुंचे। कांग्रेस नेता  डॉक्टर हिरोले को रोड  मरम्मत   आश्वासन पीथमपुर सीएसपी तरुणेंद्र बघेल  से  मिलने के बाद ही  धरना समाप्त किया। डॉक्टर हीरोले ने बतलाया कि टोल टैक्स कंपनी द्वारा लाखों रुपए वसूले जा रहे हैं।  दूसरी ओर नगरपालिका लाखों रुपए लगाकर स्वागत द्वार बना रही है। लेकिन सर्विस रोड के गड्ढे पर ध्यान नहीं दे रही है ।जिसकी हालत खस्ता है पूरे रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। मुख्य रोड   गड्ढों में में तब्दील हो चुका है। अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो मजबूर होकर हमें आंदोलन लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News