आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाली आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल | Atmahatya ka dushprerna karne wali aropiyo ko nyayalay ne bhej jail

आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाली आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल

आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाली आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्री संजीव कटारे सा. ने आरोपीया सविता बाई पति पेमा निनामा उम्र 45 साल निवासी सोयला को आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने के मामले मे जिला झाबुआ भेजा । सहा. मिडिया सेल प्रभारी श्री सुरेश जामोद ( एडीपीओ) ने बताया कि दिनांक 14/04/ 2020 को  मृतक सरदार  को आरोपिया सविता बाई के द्वारा महुआ नहीं बनने देने व पत्थर लेकर मारने दौड़ने के कारण सरदार ने जहरीली दवाई पी ली उसकी मृत्यु हो गई फरियादी ने बताया कि मैं ग्राम सोयला रहता हूं हम दो भाई हैं मेरा छोटा भाई गोविन्द  है मैं बड़ा हूं फरियादी अपने काका सरदार के साथ रहता था क्योंकि सरदार के बच्चे नहीं थे घटना दिनांक को सरदार 8:00 बजे निरु बाई को बोला कि मे खेत पर महुडे बनने जा रहा हु  बोल कर गया  थोड़ी देर बाद सरदार  घर पर  वापस आया और दूसरे घर पर चला गया  फरियादी ने बताया कि उसकी पत्नी भी  सरदार के पीछे पीछे दूसरे घर तरफ गई  तो फरियादी की पत्नी ने देखा कि सरदार ने जहरीली दवाई पी ली  और  पास में ही  जहरीली  दवाई  का डिब्बा  जमीन पर  पढ़ा था  तब  फरियादी  की  पत्नी  जोर से  चिल्लाई  की  सरदार ने जहरीली  दवाई पी ली है  तो फरियादी  दौड़ कर गया और सरदार को इलाज हेतु  अस्पताल रायपुरिया लेकर आया  इलाज के दौरान सरदार की  मृत्यु  हो गई इलाज के दौरान सरदार ने  फरियादी को बताया था कि  उसे सविता भाई ने  ऐसा ताना दिया कि  तू वांजीया है  मैं तुझे महुआ  नहीं  बीनने दूंगी  इस बात का ताना दिया था व प्रताड़ित किया था इस बात की सूचना पुलिस थाना रायपुरिया पर की थी पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को  ज्यूडिशियल रिमांड  न्यायालय में पेश किया गया  ज्यूडिशियल रिमांड के समर्थन में अभियोजन अधिकारी श्री प्यारेलाल चौहान के तर्को से सहमत होते हुए न्यायाधीश महोदय ने ज्यूडिशियल रिमांड स्वीकार करते हुए आरोपीया को जिला जेल झाबुआ भेजा गया ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News