ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी प्रचार के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नयन संस्थान की छत्तीसगढ़ राज्य इकाई द्वारा स्थानीय वसंतविहार स्थिति डीएवी पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जिसका संयोजन राज्य अध्यक्ष रश्मिलता मिश्रा द्वारा किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में कृष्णा सिंह जूदेव,अधित्री हलदार 4वी ब, ऋषभ देव सांतरा 5 वी ब, डिकेस्वर गोपाल यादव 6वी, नीलाभ रॉय 8वी,आकांक्षा हालदार 8वी,उर्वी यादव 10 वी ।
आदि बच्चों ने सर्वोत्तम लेखन करके हिस्सा लिया जिन्हें संस्थान की ओर से ऑनलाइन प्रमाणपत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया।
Tags
jhabua