नगर परिषद कार्यालय पर किया गया झंडा वंदन | Nagar parishad karyalay pr kiya gya jhanda vandan

नगर परिषद कार्यालय पर किया गया झंडा वंदन

नगर परिषद कार्यालय पर किया गया झंडा वंदन

रानापुर (ललित बंधवार) - 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद कार्यालय पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार बारचे द्वारा झंडावंदन किया , उसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ झंडा वंदन कार्यक्रम में शासन की गाइड लाइन का पालन किया गया । पश्चात सीएमओ विनोद कुमार बारचे द्वारा कोरोना कोविड 19 से बचने एवम कोरोना से पीड़ित व्यक्तियो से सम्मानजनक व्यवहार करने सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाने कोरोना कोविड 19 से लड़ने वाले कर्मवीरों डॉक्टरो ,स्वास्थ्य कर्मीयों,पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों, राजस्व कर्मचारियों, अधिकारियों, सफाईकर्मीयों आदि का संम्मान करने की सभी कर्मचारियों को शपथ दिलवाई ,इस अवसर पर नगर परिषद के सभी कर्मचारी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post