मोहखेड़ ब्लॉक के देवगढ़ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन | Mohkheda block ke devgad main vishv hindu parishad bajrangdal

मोहखेड़ ब्लॉक के देवगढ़ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन

मोहखेड़ ब्लॉक के देवगढ़ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - बजरंगदल महानगर अध्यक्ष अजय बाथरी नीलेश मालवी ने बताया छिंदवाड़ा के मोहखेड़ प्रखंड देवगढ़  मैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन हुआ बैठक की गयी     विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री प्रशान्त छोटू पाल ,महानगर अध्यक्ष अजय बाथरी ,नीलेश मालवी, सतीश कुशवाहा ,ग्रामीण सयोजक विनोद यदुवंशी, मोहखेड प्रखण्ड संयोजक दीपक गाडरे की  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सह मंत्री प्रशान्त छोटू पल की अनुशंसा पर देवगढ़ खण्ड  संयोजक विजय पवार सह संयोजक प्रताप सिंह तारम ,पीयूष भलावी गौ रक्षा प्रमुख अंकेश धुर्वे   सुरक्षा प्रमुख देवेंद्र चेंचकर  बल उपासना प्रमुख सवीन्द्र कुमरे  सत्संग प्रमुख  विष्णु सिरके अनियुक्त किया गया बैठक में  छोटू पाल ने कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में जानकारी दी एवं संगठन की रीति नीति से अवगत कराया बैठक में मुख्य रूप  एवं सैकड़ों की संख्या में बजरंगी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post