लोगजन कल्याण समिति के माध्यम से कलेक्टर महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन दिया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में जनता के साथ हुआ धोखा सहारा इंडिया परिवार योजना के तहत लोगों ने खाते खुलवाए जमा पूंजी करी आसपास क्षेत्रों में कई लोगों के पैसे डूब जाने से सहारा इंडिया फ्रेंचाइजी कार्यालयऑफिस बंद करके रफूचक्कर हो गए ।आज लोग अपने-अपने क्षेत्रों में पैसा निवेश किए थे तो उसके लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जिस प्रकार देश में आज हमारी स्थिति इधर-उधर भटक रहे हैं और कोरोना महामारी में बेरोजगार हो गया है। हमारी जमा पूंजी हमें याद आई तो हम सहारा इंडिया परिवार ऑफिस में गए। वहां पर जानकारी निकाली तो ऑफिस भी बंद हो चुका हैं। और हमारा पैसा भी डूब चुका है हम न्याय के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं हमारी सुनवाई नहीं हो पा रही आज हमने जिला मुख्यालय पर आकर कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया ।पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन दिया है। हमें न्याय की गुहार लगाई गई है ।और कलेक्टर महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आपको जमा पूंजी का निराकरण किया जाएगा। हम यही निवेदन करते हैं कि हमें हमारी पूंजी का लाभ मिले आज प्रार्थी पवन प्रजापत द्वारा कलेक्टर मुख्यालय पर आवेदन किया गया। इस प्रार्थी के द्वारा लोक जन कल्याण समिति के माध्यम से आवेदन दिया गया ।उनके द्वारा कलेक्टर महोदय को अवगत करवाया। मौके पर पहुंचकर मेरा आवेदन जमा करवाया गया। मैं चाहता हूं कि मेरे द्वारा जो जमा पूंजी की गई वह मुझे समय पर प्राप्त हो जाए ।और कई लोगों के ऐसे मनावर क्षेत्र में उनके भी आवेदन मैं समिति के माध्यम से देना चाहता हूं। उसका निराकरण करवाने में सहयोग करें जिला अध्यक्ष महोदय ने बताया कि सभी समस्याओं को देखते हुए आप का निराकरण किया जाएगा। और कलेक्टर महोदय को अवगत करवाने के लिए कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा संस्था द्वारा दिया गया।
Tags
dhar-nimad