लायंस क्लब जावरा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न | Lions club javra dvara ayojit vriksharopan karyakram

लायंस क्लब जावरा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

लायंस क्लब जावरा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

जावरा (युसूफ अली बोहरा) - लायंस क्लब जावरा द्वारा वृक्षारोपण की श्रंखला में 301सागवान के पोधे का वृक्षारोपण कार्यक्रम सोहनगढ़ में नविन बटालियन एवं डेम निर्माण स्थल पर किया गया ! तथा सोहनगढ़ पहाड़ी पर लायंस पार्क बनाए जाने का कार्य प्रारंभ हुआ ! 

कार्यक्रम के अतिथि श्रीमति रुचिका चौहान(कलेक्टर रतलाम) श्री गौरव तिवारी(पुलिस अधीक्षक रतलाम)श्री राहुल घोटे(SDM जावरा) श्री आशुतोष बागरी (कमांडेड बटालियन) के आतित्य में संपन्न हुआ ! 

साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी,ग्राम पंचायत सोहनगढ़ के सरपंच व सचिव सहित लायंस क्लब अध्यक्ष संतोष मेडतवाल,पास्ट गवर्नर राजेंद्र गर्ग,सचिव राहुल चपडोद,कोषाध्यक्ष रजत सोनी,झोन चेयरमेंन अरुण संघवी,वरिष्ठ लायन डा. सुरेश मेहता,धरमचंद चपडोद,पवन कुमार मोदी,घनश्याम रामनानी,हरिनारायण अरोडा,अजय चौरसिया,विजय पामेचा उपस्थित रहे !

लायंस क्लब अध्यक्ष संतोष मेडतवाल द्वारा आभार व्यक्त करते हुए लायंस पार्क बनाए जाने की घोषणा की एवं 500 पोधो को लायंस क्लब द्वारा गोद लिए जाने की घोषणा की !  साथ ही घनश्याम रामनानी द्वारा 500 पोधे और लगवाने की घोषणा की !

उक्त जानकारी लायंस क्लब सचिव राहुल चपडोद ने दी !

Post a Comment

Previous Post Next Post