किसानों की समस्याओ को लेकर जिला कांग्रेस राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिले में इन दिनों आदिवासी किसानों को खाद,दवाई आदि की भंयकर किल्लत हो रही है। जिससे वे काफी दुखी ओर परेषान है।बाजारों की खाद दवाई विक्रेताओं की दूकानें लाईसेंस रद्द कर दिए जाने के कारण सील पडी है। षासकीय उचित मूल्य की दूकानों में किसानों की आवष्यकता अनुसार खाद दवाई उपलब्ध नही है। खेतो में खडी उडद की फसलो में पीला मोजक रोग भंयकर फैलता जा रहा है ओर फसलों को बर्बाद कर रहा है। इसके अलावा फसलों की अन्य बीमारियां एवं किट पतंगो से किसान दुखी ओर परेषान है। खाद ओर दवाई के लिए किसान इधर-उधर मारे मारे फिर रहे है। परन्तु दुःख की इस घडी में शासन प्रषासन का कोई भी जवाबदार वर्ग उनका साथ नही दे रहा है।किसान खून के आंसू रोने के लिए आज मजबूर है।भाजपा के राज में गरीब आदिवासी किसानों के साथ हो रहे इस छल कपट के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेष पटेल क्षेत्रीय विधायक मुकेष पटेल, जोबट विधायक कलावती भूरिया एवं अन्य कांग्रेसी नेता एव कार्यकर्ता पीडित आदिवासी किसानों के साथ 21 अगस्त दोपहर 12 बजे मप्र राज्यपाल महोदय के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद दवाई की उपलब्धता की पुरजोर मांग की जायेगी। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के मिडिया प्रभारी रफीक कुरेशी ने दी।
Tags
alirajpur