स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगरपालिका अलीराजपुर को मप्र में 08 वी रेंक मिली
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - केंन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित किये गये। जिसमें नगरपालिका परिषद अलीराजपुर द्वारा मध्यप्रदेश में 08 वी तथा वेस्ट जोन में 57 वी रेंक प्राप्त की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष चोहान ने बताया कि विगत वर्ष 2019 में वेस्ट जोन में नगरपालिका परिषद अलीरजपुर कि 834 रेंक थी । उक्त स्वच्छता रेंकिग में नगरपालिका परिषद अलीराजपुर कि जनता के द्वारा फिडबैक एवं नगर को स्वच्छ रखने व घर-घर से गीला ,सुखा कचरा पृथक- पृथक डस्टबिनों में उपलब्ध कराने एवं स्वच्छता संबंधी शासन कि गाईडलाईन अनुसार सहयोग प्रदान किया गया, जो सराहनीय होकर उसी कि बदौलत नगरपालिका परिषद अलीराजपुर द्वारा उक्त स्वच्छता रेंकिग में उच्चतम रेंकिग प्राप्त कि गई। जिसमें सेना महेश पटेल अध्यक्ष एवं संतोष (मकु) परवाल उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष चोहान नगरपालिका परिषद द्वारा नगर कि जनता एवं निकाय के समस्त स्वच्छता कर्मचारीयों का आभार मानते हुए आगे भी इसी प्रकार के सहयोग कि अपेक्षा कि है।
Tags
alirajpur