घर मे घूस कर मोबाईल व रुपये चोरी करने वाले चोरों को कोर्ट ने भेजा जेल | Ghar main ghus kr mobile va rupye chori krne wale choro ko court ne bheja jail

घर मे घूस कर मोबाईल व रुपये चोरी करने वाले चोरों को कोर्ट ने भेजा जेल

घर मे घूस कर मोबाईल व रुपये चोरी करने वाले चोरों को कोर्ट ने भेजा जेल

अंजड़ (शकील मंसूरी) - पुलिस अंजड़ के द्वारा गत 31 जुलाई की मध्यरात्रि में राजपुर रोड़ से घर का दरवाजा खोल 3 मोबाइल व रुपये चोरी करने के आरोपीगण संजू पिता जितेंद्र झमराल निवासी कुम्हार मोहल्ला, दिलीप पिता चांगु निवासी शिवालय मोहल्ला अंजड़   को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमूल मंडलोई के समक्ष प्रस्तुत किया गया , न्यायालय द्वारा आरोपियों को केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया।।

अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी ने बताया कि घटना की मध्यरात्रि को आरोपियों द्वारा राजपुर रोड़ स्थित फरियादी कृष्णा पिता मुन्ना कौशल के मकान के दरवाजे की कुंडी खोलकर उसके मकान में प्रवेश कर चार्जिंग पर लगे हुए उसके व घर के अन्य सदस्यों के 3 मोबाईल तथा अलमारी में रखे हुए आठ हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए थे।

पुलिस थाना अंजड़ द्वारा प्रकरण में अनुसंधान के दौरान उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनके द्वारा चुराए हुए मोबाइलों में से एक मोबाईल शांतिलाल उर्फ संडा को बेचना बताया था,पुलिस द्वारा चोरी का माल खरीदने के आरोप में शांतिलाल को भी गिरफ्तार किया गया था किंतु न्यायालय द्वारा उसकी जमानत अर्जी स्वीकार की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post