कई थानों के भवन ही नहीं, अभी भी चल रहे किराए पर
जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में महिला अफसरों की कमी भारी है साथ ही यहां के थानों का भी बुरा हाल है कहीं किराए के भवन में थाना है तो कहीं सामुदायिक भवन में कुछ थाने ऐसे भी हैं जहां शौचालय तक की बुनियादी सुविधाएं नहीं है कुछ थानों के जर्जर हो चुके भवन नए बन रहे हैं इसकी वजह से भी वहां परेशानी हो रही है थाना परिसर में इतनी भी जगह नहीं है कि जब्ती के वाहन खड़े कर सके
भेड़ाघाट थाना
यहां थाना भवन के लिए कभी शासन से राशि जारी नहीं हुई अब राशि जारी हुई काम शुरू हुआ तो वन विभाग ने अडगा लगा दिया
अधारताल थाना
थाना सामुदायिक भवन में संचालित है यहां भी शौचालय सहित कई जरूरी सुविधाएं नहीं है
तिलवारा थाना
बरगी हिल्स इसमें पुलिस क्वार्टर में थाना संचालित है नए भवन के लिए चरगवां मोड़ पर जमीन मिली है
यह थाने चौकी भवन में संचालित
माडोताल थाना गोरा बाजार थाना व गौरी घाट थाने अभी भी चौकी भवन में ही संचालित है माडोताल थाने के लिए अभी जमीन ही नहीं मिल सकी गोरा बाजार थाना का नया भवन चौकी परिसर में ही बनेगा गोरी घाट थाना का नया भवन रेलवे स्टेशन के आसपास बनना प्रस्तावित है
मदन महल थाना भवन फ्लाई ओवर में अटका
मदन महल थाना भवन के लिए राशि जारी हो चुकी है पुराना भवन भी तोड़ा जा चुका है लेकिन निर्माण में फ्लाईओवर का पेच फंस गया लाडगंज और रांझे का थाना भवन पुराने हो चुके हैं यहां नए भवन निर्माण का काम शुरू हो चुका है
संजीवनी नगर यह महत्वपूर्ण थाना किराए के भवन में संचालित है
यहां वाहन खड़े करने की जगह नहीं है जगह की इतनी कमी है कि पूरा स्टाफ भी नहीं बैठ पाता है
जिले में कई थानों का नया भवन निर्माणाधीन है कुछ मे जमीन का पेच फंसा है उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा
सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर
Tags
jabalpur