325 करोड़ रुपए पानी में तालाब में तब्दील, शहर ड्रेनेज सिस्टम से खिलवाड़ पड़ रहा भारी | 325 crore rupye pani main talab main tabdil

325 करोड़ रुपए पानी में तालाब में तब्दील, शहर ड्रेनेज सिस्टम से खिलवाड़ पड़ रहा भारी 

325 करोड़ रुपए पानी में तालाब में तब्दील, शहर ड्रेनेज सिस्टम से खिलवाड़ पड़ रहा भारी

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के नाम पर की गई मनमानी का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है स्टॉर्म वॉटर ड्रेन इस प्रोजेक्ट के तहत  325 करोड रुपए की लागत से नाले को पक्का कर कबर्ड किया गया है नाले नालियों की चौड़ाई कम कर दिए जाने से जरा सी बारिश में ही अफना जाते हैं इससे जलभराव के हालात बन रहे हैं शहर का अधिकांश हिस्सा तालाब में तब्दील हो जाता है आलम यह है कि कई ऊंचे इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बन रही है 

रेलवे क्रॉसिंग से आगे नहीं बनाया नाला 

सक्रे हो गए ओमती और मोती नाला

 कबर्ड नालों की सफाई नहीं 

कई इलाकों में काम अधूरा

 नगर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने की आवश्यकता है नगर निगम के अधिकारियों को नाली का निरीक्षण कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने कब्जे हटाने और डेनेज सिस्टम को नए सिरे से विकसित करने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं

 महेश चंद चौधरी संभाग आयुक्त प्रशासक नगर निगम

Post a Comment

0 Comments