जिले में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संयुक्त जिला कार्यालय में हुआ विधिवत ध्वजारोहण | Jile main manaya gaya svatantrata divas karyakram sanyukt jila karyalay

जिले में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संयुक्त जिला कार्यालय में हुआ विधिवत ध्वजारोहण 

जिले में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संयुक्त जिला कार्यालय में हुआ विधिवत ध्वजारोहण

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आजादी के 74 वें वर्ष पर ‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान‘‘ के शुभारंभ के साथ आज 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में प्रातः 8 बजे जिला कलेक्टर एवं मजिस्टेट प्रवीण सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दी एवं ‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान‘‘ के तहत उपस्थितजनों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर आजादी में दिये योगदान को याद एवं सम्मानित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी के रूप में ताराबेन राधाकृष्ण शाह को कलेक्टर द्वारा शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। 


इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का लाइव टेलिकास्ट प्रातः 9 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुआ। जिसे उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा देखा व सुना गया। इस अवसर पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री त्रिपाठी, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News