जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में किया गया पौधारोपण | Janjati kalyan kendr barganv main kiya gaya podha ropan

जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में किया गया पौधारोपण

जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में किया गया पौधारोपण

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - आयुक्त निशक्तजन संदीप रजक, जबलपुर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी, कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने गुरूवार को जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव जनपद शहपुरा में पर्यावरण की रक्षा करने के लिए पौधारोपण किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सहसेवा प्रमुख राजकुमार मटाले, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष शहपुरा अनूप गुप्ता, ज्ञानदीप त्रिपाठी, नीरज शर्मा, नितिन जैन, आशीष वैश्य, पुनीत जैन, अश्विनी वाजपेयी सहित जिला व जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

गौशाला का किया निरीक्षण

आयुक्त निशक्तजन संदीप रजक ने जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में गिर नस्ल की गायों का पालन कर दुग्ध उत्पादन किया जा रहा है। आयुक्त निशक्तजन ने जनजाति कल्याण केंद्र में गौसेवा कार्य की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर औषधि पौधारोपण वाटिका का भी अवलोकन किया। औषधि वाटिका में औषधि पौधों सहित नेपियर बहुवर्षीय घास लगाया गया है। यह घास पशुओं के स्वास्थ्य और दुग्ध उत्पादन के लिए लाभदायक है। इस अवसर पर संयुक्त संचालक जबलपुर पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एसके वाजपेयी ने बताया कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अंतर्गत सभी गौशालाओं को उन्नत किया जाएगा। सभी गौशालाओं में पशुओं के चारा के लिए जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव से नेपियर बहुवर्षीय घास पहुंचाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News