आईसीआईसीआई बैंक के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव | ICICI bank ke char karmachari corona positive

आईसीआईसीआई बैंक के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

प्रशासन लगा कांटेक्ट हिस्ट्री निकालने में

आईसीआईसीआई बैंक के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

बैतुल (यशवंत यादव) - जिले के आमला स्थित आईसीआईसीआई बैंक के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले , जिसमे प्रशासन  कांटेक्ट हिस्ट्री निकालने में जुट गया है वही बैंक को  सील कर दिया गया है।

 शहर में जहाँ आज स्वतंत्रता दिवस की उमंग थी तो वही आज एक खबर ने आमला शहर को सकते में डाल दिया और प्रशासन भी उसी ओर जुट गया शहर के आईसीआईसीआई बैंक के चार कर्मचारी की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आने से शहर के लोग सकते में आ गए है बताया जाता है कि चारो कर्मचारियों को सर्दी जुखाम था जिसके बाद कर्मचारियों का 12 अगस्त को सेम्पल लेकर भेजा गया था और कर्मचारियों को कोरनटाइन कर दिया गया था जिनकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है पॉजिटिव आए कर्मचारियों मे से 3 कर्मचारी आमला निवासी है जबकि एक बैतूल का निवासी बताया जा रहा है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक नरवरे ने बताया कि सेम्पल लेने के बाद कर्मचारियों को कोरनटाइन कर दिया गया था रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों को आइसोलेशन में रख दिया जाएगा और बैंक से इन कर्मचारियों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है वही निवास स्थान और बैंक को सील कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post