ग्रामीण क्षेत्रों में रहा उत्साह का माहौल
बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किए जाने का उत्साह देखा गया पूरे नगर में दिवाली जैसा माहौल हो गया वही समीप ग्राम बड़ोदिया आश्रम पर राम जन्मभूमि के शिलान्यास के शुभ अवसर पर पूरा बड़ोदिया नगर राम मैं बन गया और इसी शुभ अवसर पर बड़ोदिया आश्रम से भगवा रंग को लेकर ढोल नगाड़े घोड़े शंख घड़ियाल के द्वारा पूरे नगर में नगर भ्रमण किया और मलेनी नदी को सरयू महारानी का दर्जा देकर महा आरती का आयोजन रखा गया आरती में नगर निवासी सभी मौजूद थे आश्रम के संचालक करता बाल कृष्ण राधे महाराज व चैतन्य दास महत्यागी के तत्वाधान में पूरे कार्य को सुचारू रूप से संपन्न किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी समस्त छोटे छोटे बालक मलेनी नदी पर महा आरती का आनंद लिया।
Tags
ratlam