घर के अंदर भरा बरसात का पानी समाज के लोग पहुंचे
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 22 अगस्त को इंदौर की सांवेर तहसील के अंतर्गत ग्राम ब्राह्मण पिपलिया जिला इंदौर के निवासी कहार समाज के मुकेश के घर में कल रात से हो रही बारिश से पानी भर गया ।
बरसों से इसी मकान में अपना गुजर-बसर करते हैं। पंचायत वालों ने इनके कच्चे मकान पर ध्यान नहीं दिया।
सूचना मिलते ही मांझी समाज के विष्णु सैलिया कहार धनराज कहार मान सिंह कहार राधेश्याम कहार ईश्वर कहार राजेश कहार सुभाष कहार दिलीप अशोक अर्जुन रितेश सहित आदि समाज के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ऐसा स्थिति देखी । ग्राम के सचिव रविंद्र ठाकुर को तुरंत फोन कर सूचना देकर उन्हें बुलाकर सारी स्थिति से अवगत कराया। मुकेश कहार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया l उक्त जानकारी रामकृष्ण सेलिया ने दी।
0 Comments