अज्ञात कारणो के चलते युवक ने लगायी फांसी
पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - बुधवार की सुबह पांढुरणा के शिवाजी वार्ड निवासी भागवत खोड़े के 33 वर्षिय पुत्र देवेन्द्र खोड़े ने अज्ञात कारणो से फांसी लगा ली । वही माता / पिता के द्वारा बताया गया की वह रात्री के समय 10:30 बजे सबने खाना खाया और वह अपने कमरे मे सोने के लिए चला गया, और हम हर दिन की तरह सुबह 5 - 6 बजे दैनिक बाजार मे ठोक मे सब्जियाँ खरीदने चले गये इस दौरान घर पर छोटा बेटा और बेटी थी । वापसी मे आने के बाद देवेन्द्र कमरे के बाहर न आने पर उसे उठाने के लिए कमरे मे गये तो वह फांसी लग चुका था। जिसके बाद पता लगने पर खोड़े परिवार के घर पर परिजन वाले एवं आस - पास के लोगो की भीड लगी ।
डायल 100 को इस घटना के बार मे बताने पर स्थानिय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया गया वही पुलिस द्वारा पूरे प्रक्रण को जाँच मे लिया गया है।
Tags
chhindwada