गावो में लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां
खमारपानी/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - विकास खण्ड बिछुआ के ग्राम खमारपानी मे नही हो रहा लॉक डाऊन के नियमो का पालन। इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लॉकडाउन के नियमों का पालन के लिए सुझाओ भी दिये गये है।पुलिस को उनके सहयोगी की भूमिका में रखा गया है। परंतु खमारपानी एव ग्रामीण इलाकों में लॉक डाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोग सड़कों पर खुलेआम घूम रहे है, मोटरसाइकिल से सड़कों पर फर्राटा भर रहे है।इतना ही नही गाड़ियो मे नकली पास चिपका कर लोग लॉक डाउन का लाभ भी उठा रहे है। हद तो तब हो गई जब सड़कों पर घूम रहे लोगों के चेहरे से मॉस्क भी नदारत हो गए।खमारपानी मे पुलिस चौकी होने के बाउजुद भी लोगो का कई इलाकों में और सड़कों पर लोगों की जगह जगह भीड देखने को मिल रहा है। वही रविवार को सुसाइटी द्रारा राशन वितरण किया जा रहा। जिससे शोसल डिसेंडेंट्स कही नजर नही आ रहा और बगेर मास्क के अधिक भीड देखने को मिल रही है,लॉक डाउन के नियमों के पालन करवाने के लिए शासन द्रारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। वहीं नियमों के फांस में बंधी पुलिस भी लॉक डाऊन के नियमो का पालन कराने नाकामयाब नजर आ रही है। इसका फायदा लोग उठा रहे है। खमारपानी एवं अन्य इलाकों में पहले की भांति लोग सड़कों पर बेधड़क घूमते हुए दिखाई दे रहे है।
Tags
chhindwada