गंभीर अपराधों में एसआईटी गठित कर करें कार्रवाई | Gambhir apradho main SIT gathit kr kare karvai

गंभीर अपराधों में एसआईटी गठित कर करें कार्रवाई

आईजी ने जोन क्राइम मीटिंग में दिया निर्देश 

गंभीर अपराधों में एसआईटी गठित कर करें कार्रवाई

जबलपुर (संतोष जैन) - आईजी भगवत सिंह  चौहान ने मंगलवार को जोन के सभी एसपी की बैठक कर अपराधों की समीक्षा की उन्होंने जुलाई में चलाए गए अभियान की जिलेवार प्रगति जाने गंभीर अपराधों में एसआईटी गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया लंबित पत्रों में अभियान चलाकर निकाल करने और गुम इंसान में दस्तयाबी तैयारी करने पर कर्मी को नगद इनाम देने का निर्देश दिया  आईजी जी भागवत सिंह चौहान  ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी गणेश चतुर्थी मोहर्रम पर्यूषण पर्व को देखते हुए विशेष ध्यान रखें मूर्ति स्थापना रैली का  यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा जो न में चलाए जा रहे किल करोना अभियान की भी समीक्षा की सूदखोरों चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिए जिला बदर एंड वारंटी तामिली और प्रतिबंधात्मक कारवाई सहित 28 बिंदुओं की समीक्षा की क्राईम मिटिंग में डीआईजी छिंदवाड़ा अनिल माहेश्वरी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा कटनी एसपी ललित शाक्यवार एएसपी छिंदवाड़ा विवेक अग्रवाल एसपी सिवनी कुमार प्रतीक और एसपी नरसिंहपुर अजय सिंह मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post