सहकारी बैंक से 80 लाख चुराने वाला सरगना गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - शहपुरा स्थित सहकारी बैंक से 80 लाख रुपए चुराने वाले गिरोह के फरार शरागना को यूपी के बदायूं पुलिस ने कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर से प्राप्त पुलिस पाटन कोर्ट से वारंट जारी कराकर बदायूं पहुंची जिससे वहां की जिला कोर्ट और जेल में शामिल कराया गया प्रोडक्शन वारंट में आरोपी की 13 अगस्त तक जबलपुर लाने का आदेश जारी किया गया है एएसपी शिबेष सिंह बघेल ने बताया कि गिरोह का सरगना वार्ड वाइज ककराला बदायूं यूपी निवासी इसरार बैंक में चोरी के बाद से फरार था बदायूं पुलिस ने पिछले दिनों से कट्टा के साथ गिरफ्तार किया उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर पाटन कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी कर आते हुए पुलिस की एक टीम बदायूं भेजी गई वारंट में बदायूं पुलिस को 13 अगस्त तक आरोपी को पाटन कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया गया है होशंगाबाद पुलिस भी इसरार को तलाश रही है
Tags
jabalpur