दुःखद हादसा, पटवारी की सड़क हादसे में मृत्यु
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - पेटलावद व करडावद के बीच कलपतरु स्कूल के सामने शनिवार को कल रात 8:00 से 9:00 के बीच दो मोटर साइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई है, जिसमें करडावद के पटवारी खेमराज भाभर की घटनास्थल पर ही अधिक चोट लगने से मौत हो गई है। वही दूसरी मोटर साइकल वाला भी घायल हुआ है ।शासकीय अस्पताल में एसडीएम व तहसीलदार भी पहुंचे हैं।
Tags
jhabua