दबंग पत्रकार रोहित दुबे का जन्मदिन जनपद चौक पर मनाया
बैतुल (यसवंत यादव) - आमला के खोजी,दबंग और वरिष्ठ पत्रकार रोहित दुबे का जन्म दिन जनपद चौक पर मनाया।पत्रकार साथियों और इष्ट मित्रो के साथ केक काटा,साथ ही जरूरत मंद लोगो को मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया।उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर रोहित दुबे ने अपने जन्म दिन पर पांच पौधों का रोपण भी किया और उन्हें पालने का संकल्प भी लिया।जन्मदिन के अवसर पर रोहित दुबे ने कहा कि हम सब पत्रकारों को अपना ध्यान रखते हुए अपना काम करना है।इस कोरोना काल मे हम सब पत्रकारों की भूमिका अहम है।
इस अवसर पर रोहित दुबे के साथ पत्रकार दिलीप चौकीकर,पत्रकार अंकित सूर्यवंशी,पत्रकार शिव साहू,मनोज विश्वकर्मा,मारोती पाटनकर,शेखलाल आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad