कोरोना वायरस पर हुआ परिसंवाद एवं कवि गोष्ठी का आयोजन | Corona virus pr hua parisanvad evam kavi goshti ka ayojan

कोरोना वायरस पर हुआ परिसंवाद एवं कवि गोष्ठी का आयोजन

कोरोना वायरस पर हुआ परिसंवाद एवं कवि गोष्ठी का आयोजन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्रगतिशील हिंदी मंच बुरहानपुर द्वारा कोरोना वायरस निर्देश अनुपालन पर आधारित परिसंवाद एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार ठाकुर वीरेंद्र सिंह "चित्रकार" ने की। परिसंवाद एवं कवि गोष्ठी में कवि साहित्यकारों ने कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से जनजीवन किस प्रकार अस्त-व्यस्त हुआ है, आम जनमानस पर इसका क्या प्रभाव पड़ा है, ऐसी दशाओं का वर्णन किया गया। किसी ने कोरोना वायरस पर कोरोना चालीसा का पाठ किया तो किसी ने मार्मिक कविताओं के माध्यम से देश को संदेश दिया। और कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए किस प्रकार अपने आप को सुरक्षित रखना है, इस पर भी प्रबुद्ध कभी साहित्यकारों ने अपने वक्तव्य दिए। कवि साहित्यकार ठाकुर शिवकुमारसिंह कुमार सिंह आचार्य, प्रोफेसर राजेंद्र कुमार मिश्रा, श्याम ठाकुर, रामदास बारी ने अपना काव्य पाठ किया। वही सुजीत गहलोत, दामोदर यादव, नरेंद्र महाकाल, मनोज कुलकर्णी, विजय मराठे, निलेश महाजन ने कोरोना वायरस पर अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्रा द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post