कोरोना संक्रमण महामारीं के चलते प्रतिकात्मकरूप में मन्दिर परिसर में ही निकाला शिव डोला | Corona sankraman mahamari ke chalte pratikatmak roop main mandir main hi nikala shiv dola

कोरोना संक्रमण महामारीं के चलते प्रतिकात्मकरूप में मन्दिर परिसर में ही निकाला शिव डोला


अंजड (शकील मंसूरी) - नगर में श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर प्रतिवर्ष निकलने वाला शिव डोला इस साल कोरोना संक्रमण महामारीं के चलते प्रतिकात्मकरूप में मन्दिर परिसर में ही निकाला गया। डोला समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष विश्वव्यापी कोरोना महामारीं के चलते नगर में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो और नगरवासी इस महामारीं से बचे रहे तथा प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए सर्वानुमति से निर्णय लिया कि इस साल शिव डोले को नगर भ्रमण नही करवाते हुए प्रतिकात्मकरूप से मंदिर परिसर में ही भ्रमण करवा कर मन्दिर में स्थापित कर दिया।इससे पूर्व समिति के मात्र 20 से 25 सदस्यों द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर आरती की गई पश्चात भोलेनाथ के मुखोटे को डोले में स्थापित कर हर-हर महादे, भोले शंभु भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए मन्दिर परिसर में भ्रमण करवाया।

Post a Comment

0 Comments