चौकी प्रभारी विक्रम धारवे एंव स्टॉफ के सभी जवानों को रक्षा सूत्र बाँधे
मान्धाता (सतीश गम्बरे) - मुंदी प्रखंड के ग्राम बीड की पुलिस चौकी में विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति दुर्गा वाहनी ग्राम भारती की बहनों ने बीड़ चौकी प्रभारी विक्रम धारवे एंव स्टॉफ के सभी जवानों को रक्षा सूत्र बाँधे भगवान श्रीकृष्ण से लांबी उम्र की कामना की एंव जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला सहयोजीका शिवकुमारी श्रीमाली विभाग सह संयोजिका संगीता सेन प्रखंड साहयोजिक शारदा चौहान ग्राम भारती से इंदू दुबे एंव दीपिका जोशी कविता वर्मा सुरभि, मुस्कान सहित ग्राम बीड़ की सभी बहनें उपस्थित रहें ।
Tags
burhanpur