बोरधई के नवागत थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे से सौजन्य भेंट की
बैतूल (यशवंत यादव) - आमला विधानसभा के बोरदेही थाना में थाना प्रभारी के तौर पर नई पदस्थापना हुई है।युवा थानेदार राजेन्द्र धुर्वे की नियुक्ति थाना प्रभारी के रूप में हुई और कल ही उन्होंने पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर यदुराज सिंह रघुवंशी भाजपा खेड़ली मोरखा मंडल अध्यक्ष,यशवंत यादव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आमला,मनोज विश्वकर्मा,उमेश पवार ने थाना प्रभारी से सौजन्य भेंट की।इस अवसर पर पूर्व थाना प्रभारी मौर्य भी उपस्थित थे।सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्षो ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था आदि के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की और क्षेत्र की कुछ समस्याओं से अवगत कराया। इस पर नवागत थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी के सहयोग से शासन की मंशा अनुरूप बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया।
Tags
dhar-nimad