भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मे की गई श्री रामजी आराधना
पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - हमें ज्ञात है कि वर्षो से अयोध्या मंदिर की भूमि को लेकर जो विवाद था अभी वह पुर्ण रुप से निष्काशित हो चुका है और अभी उसी भूमि पर श्री रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। इसी के उदघाटन को लेकर राम भक्तो को मानो उनके श्रीराम मिल गये हो जिसके चलते नगर के अनेको घरों में दिये लगाकर , आतिशबाजी एंव मिष्ठान बनाकर खुशिया मनायी गई मानो दिपावली ही आयी हो । इसी के फलस्वरुप बुधवार को पांढुरणा की भारतीय जतना पार्टी ने अपने कार्यालय में श्रीरामजी की छाया प्रती पर पुष्प माला चढाकर दीप प्रज्वलीत किये ओर अपना उत्साह व्यक्त कर श्रीरामजी के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से न.पा. अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, जल सभापति सुरेश खोडे, किशोर धुर्वे, लक्ष्मण धुर्वे, बंटी आसटकर आदि भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada