बेहतर उपचार और उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का केन्द्र बना पीटीएस | Behtar upchar or uttam swasthya sevao ka kendra bana pts

बेहतर उपचार और उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का केन्द्र बना पीटीएस

शत-प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ अब तक 364 कोरोना संक्रमित पूर्णत: स्वस्थ हुए

सोमवार को 9 लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये

बेहतर उपचार और उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का केन्द्र बना पीटीएस

उज्जैन (रोशन पंकज) - सोमवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से नौ लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। उल्लेखनीय है कि पुलिस ट्रेनिंग स्कूल एक ऐसा कोविड केयर सेन्टर साबित हुआ है, जहां शत-प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ अब तक 364 लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। पीटीएस के नोडल डॉ.अजयसिंह तोमर ने जानकारी दी कि अब तक जितने भी कोरोना संक्रमित पीटीएस में उपचार हेतु भर्ती किये गये वे सभी यहां से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। पीटीएस में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से यहां से जाने वाले सभी लोग पूर्णत: संतुष्ट हैं तथा सही समय पर डॉक्टरों द्वारा दिये गये उपचार के कारण वे यहां की पूरी मेडिकल टीम का न सिर्फ धन्यवाद देते हैं, बल्कि इस महामारी से उनका उपचार करने के कारण वे जीवनभर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के आभारी रहेंगे।
डॉ.तोमर ने जानकारी दी कि कई बार ऐसा भी हुआ कि यहां कोरोना संक्रमितों का उपचार करते हुए स्वयं डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गये थे, लेकिन उन्होंने कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होने के बाद पुन: अपनी ड्यूटी वहीं लगवाई, ताकि वे अन्य लोगों की देखभाल कर सकें।

सोमवार को पीटीएस के नोडल डॉ.तोमर ने ठीक होकर घर जा रहे लोगों से कहा कि वे अगले 10 दिनों तक पूर्णत: क्वारेंटाईन रहें, भोजन में अधिक तला-गला भोजन का सेवन न करें, हरी सब्जियां, फल और आसानी से पचने वाला भोजन डाइट में शामिल करें।
पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे पुलिस के जवान ने बताया कि वे पुलिस लाईन में ड्यूटीरत हैं। कोरोना संक्रमित मरीज को उपचार के लिये ले जाते समय सम्पर्क में आने पर वे कोरोना संक्रमित हो गये थे। उन्हें हल्का सा बुखार हो गया था। उन्होंने बिना देरी किये तुरन्त शासकीय माधव नगर अस्पताल जाकर अपनी जांच कराई। कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर वे इलाज के लिये पुलिस ट्रेनिंग स्कूल लाये गये। यहां उनकी बहुत अच्छी देखभाल की गई तथा आज वे पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। उन्होंने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों ने भी कोरोना संक्रमण के दौरान कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस द्वारा डॉक्टरों के साथ जंग लड़ने के लिये पुलिस जवान की तालियां बजाकर हौसला अफज़ाई की।

रवाना होने से पहले लोगों को डॉ.वसीम खान द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गए। साथ ही अपने घर जा रहे लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी के पेम्पलेट वितरित किये गये, ताकि वे अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक कर सकें।

इस दौरान डॉ.अनमोल जैन, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.शुकदेव, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.रोहित पराते, डॉ.प्रांजल गुप्ता, डॉ.श्रीना टीटी, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, महिला एवं बाल विकास के श्री संजय उज्जैनी व श्री खेमराज चौहान, फार्मासिस्ट श्री अमित यादव, श्री ब्रजमोहन कौशल, स्टाफ नर्स सुश्री चन्दा गरूड़ा, सुश्री सोनम दांगी, सुश्री पूजा सोलंकी, सुश्री गायत्री वाडिया, सुश्री कविता, सुश्री पुष्पा अग्रवाल, सुश्री टीना अहिरवार, सुश्री प्रियंका परमार, सुश्री अनीता टांक, श्री एम्बरोज जॉर्ज, वाहन चालक श्री महेश पांचाल, श्री दीपक मालवीय तथा सफाई कर्मचारी सर्वश्री अभय, भूराभाई, लाखन, राहुल, राजूबाई और लोकेश मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News