अवैध रूप से शराब बैचने वाले आरोपीगण को भेजा गया जेल | Awaidh roop se sharab bechne wale aropigan ko bheja

अवैध रूप से शराब बैचने वाले आरोपीगण को भेजा गया जेल

अवैध रूप से शराब बैचने वाले आरोपीगण को  भेजा गया जेल

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पुलिस चौकी खवासा में पदस्थ उप निरी. श्री रमेंश कोली, को दिनांक 06.08.2020 दोराने विवेचना ग्राम नारेला भेरूजी मंदिर के पास जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम नारेला में दलसिंग, कालू तथा मुकेश नि. ग्राम नारेला ने अपने-अपने घर के सामने अवैध रूप से 02-02 कैनो में हाथ भट्टी की महुवे की कच्ची शराब बैंच रहे है। सूचना पर विश्वास करके हमराह फोर्स व राहगीर पंचानों को तलब कर इन सभी को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया बाद मय बल व पंचान के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर आरोपी दलसिंग, कालू तथा मुकेश से दो आरोपीगण से 60-60 लीटर तथा एक आरोपी से 65 लीटर देशी शराब जब्त की गई तथा आरोपीगण को गिरफ्तार कर चौकी खवासा पर लाया गया। आज दिनांक को न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक दण्डधिकारी श्री गौरव प्रज्ञानन के न्यायालय में तीनों आरोपीगण को पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा तीनों आरोपीगण को जेल पहुंचा दिया गया। शासन की ओर से पैरवी सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्द्र पाल अलावा झाबुआ द्वारा की गई। उक्त जानकारी जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी झाबुआ द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post