अनुसूचित जाति की महिलाओं द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपा ज्ञापन | Anusuchit jati ki mahilao dvara collectred karyalay main sopa gyapan

अनुसूचित जाति की महिलाओं द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

अनुसूचित जाति की महिलाओं द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - बेतुल जिले के  सारणी में बी जे पी पार्षद एवम् उसके भाई के द्वारा एक महिला के साथ मारपीट के मामले में उस महिला को उचित न्याय दिलाने के लिए आज 24 अगस्त को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सोपा गया। विषयांतर्गत  लेकर आशाबाई उम्र 42 वर्ष पिता श्री शिवदयाल बेले जाति मेहरा निवासी गांधी नगर वार्ड शोभापुर कॉलोनी तहसील गोंडाडोंगरी जिला बेतूल की है जिसके साथ भारतीय जनता पार्टी पार्षद जोगेंद्र एवं उनके भाई प्रवीण के द्वारा दिनांक 16/08/2020 को उक्त महिला एवं बेटी को मारपीट एवं जाति सूचक गाली जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत अवेदिका  आशा बाई के द्वारा संबंधित थाना पुलिस अधीक्षक बेतूल को शिकायत कि गई परंतु आज तक कोई दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है  तथा  अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा की महिलाएं द्वारा मांग की गई है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए  ज्ञापन देते समय  मुख्य रूप से अरुणा तिलंते ,सुनीता बामणिया, संतोषी गाजविय, फूल कुमारी जावरे ममता चोखे,ज्योति राय,रेखा डेहरिया, किरण कटारिया,एवम् दर्जन महिलाए सामिल हुई।

Post a Comment

0 Comments