अभाविप ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मेघावी छात्र योजना में लेपटाप की मांग की
निवाली (सुनील सोनी) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निवाली इकाई द्वारा आवास और लैपटॉप से वंचित मेधावी छात्रों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन निवाली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो.अशोक वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिला छात्रा प्रमुख अंकिता पवार व नगर मंत्री लोकेश राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने छात्रों के प्रोत्साहन के लिए 70% प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹25000/ लैपटॉप के लिए प्रदान की जाती थी। परंतु सिर्फ एक सत्र 2018-19 के मेधावी छात्रों को यह राशि नहीं मिल सकी है, जो छात्र गंभीरता के साथ अध्ययन करके अच्छे अंक प्राप्त करते हैं उन्हें प्रोत्साहन देकर छात्रों के बीच उत्साह बनाए रखना आवश्यक है।
अतः प्रदेश भर में ऐसे हजारों छात्र जिन्हें यह राशि मिलनी थी आज खुद को थका हुआ महसूस कर रहे हैं। वहीं हजारों छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति व आवास योजना की राशि नहीं मिल सकी हमने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है।
जिसमें महाविद्यालय के समस्त शिक्षको ओर अभाविप निवाली के कार्यकर्ता शुभम सोनी,धर्मेंद्र तवर, अंकुश जाधव, सोनाली वर्मा, निशा निकवाड़ गौतम राठौड़ अतुल चौहान केशव गुप्ता आदि की उपस्थिति में ज्ञापन दिया।
Tags
badwani