शिक्षकीय सेवा भी होगी नॉनवोकेशनल, शिक्षको को मिलेगा प्रतिवर्ष 30 दिन का अर्जित अवकाश
राजोद (रामलाल सगित्रा) - आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत से म प्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लछीराम इंगले एवं महामंत्री क्षत्रवीरसिंह राठौर ने लगभग दो घण्टे शिक्षा एवं शिक्षक हित जुडी समस्याओ पर विस्तृत चर्चा की। समस्याओ पर तर्कपूर्ण एवं व्यवहारिक चर्चा से आयुक्त कियावत ने शिक्षकीय सेवा को नॉनवोकेशनल सेवा घोषित करके प्रतिवर्ष 30 दिन के अर्जित अवकाश की सुविधा शुरू करने,पदोन्नति के आभाव में पदनाम की प्रक्रिया शुरू करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने,प्रधानपाठक एवं व्याख्याताओ को प्राचार्य बनाने,2013 के पश्चात शुरू हुई हायस्कूल में पुनः यूडीटी एवं माध्यमिक शिक्षक की संरचना करने ,बुरहानपुर में एक दिन के रुके वेतन का भुगतान कराने,उज्जैन सिंहस्थ में सेवा देने वालो को अर्जित अवकाश का लाभ देने,सर्वशिक्षा अभियान का एनपीएस कटोत्रा की पाई पाई सम्बंधित शिक्षको के खातो में जमा करने पर सहमति प्रदान कीगई! उपरोक्त जानकारी मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनमोहन उपाध्याय के द्वारा दी गई!
Tags
dhar-nimad