विधायक जैन ने 292.29 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र का किया भूमिपूजन | Vidhayak jain ne 292.29 lakh rupye ki lagat se banne wale jila nishulk punarvas

विधायक जैन ने 292.29 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र का किया भूमिपूजन

विधायक जैन ने 292.29 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र का किया भूमिपूजन

उज्जैन (रोशन पंकज) - शुक्रवार को उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन ने जिला चिकित्सालय परिसर में 292.29 लाख रुपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र का भूमिपूजन किया। इस दौरान महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री राजेश बोराना, स्थानीय पार्षद डॉ.योगेश्वरी राठौर, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री सीएल पंथारी, प्रशासनिक अधिकारी जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र श्री सुनील खुराना, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी श्री वीडी शर्मा, श्री संजय गुप्ता, सहायक परियोजना यंत्री श्री भल्ला एवं अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


उल्लेखनीय है कि दो मंजिला जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र भवन लोक निर्माण विभाग के पीआईयू द्वारा 1470 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जायेगा। इसमें भूतल 790 वर्गमीटर और प्रथम तल 680 वर्गमीटर में निर्मित किया जायेगा। विधायक श्री जैन ने निर्माण एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुनर्वास केन्द्र का निर्माण उत्तम गुणवत्ता का होना चाहिये। छत में वाटर प्रूफिंग की बढ़िया व्यवस्था की जाना चाहिये, ताकि किसी भी प्रकार से पानी के छत से टपकने की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही पुनर्वास केन्द्र का ड्रेनेज सिस्टम भी अच्छा होना चाहिये।

संयुक्त संचालक श्री सीएल पंथारी ने जानकारी दी कि नवनिर्मित जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र में मेडिकल बोर्ड बैठेगा, जो कि नि:शक्त बच्चों की फिजियोथैरेपी और उन्हें दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का क्रियान्वयन करेगा। यह केन्द्र अगले एक वर्ष में पूर्ण होने की संभावना है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय के भवन में संचालित जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र को भवन बन जाने के बाद उसमें शिफ्ट कर दिया जायेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के पूर्व सभी अतिथियों को मास्क वितरित किये गये तथा कार्यक्रम स्थल को सेनीटाइज किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News