भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी इशिता का झाबुआ में एक दिवसीय दौरा 27 अगस्त को
युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेगी
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी इशिता सेढाजी झाबुआ के एक दिवसीय दौरे पर 27 अगस्त गुरुवार को पधार रही है जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया एवं उपाध्यक्ष विजय भगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि इशिता जी दोपहर 2 बजे स्थानीय गोपाल कॉलोनी स्थित विधायक कार्यालय में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेगी जिला युवा कांग्रेस ने अपने सभी पदाधिकारियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क पहनकर अनिवार्य रूप से युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
Tags
jhabua