स्वच्छता सर्वेक्षण में पीथमपुर का 23 वां स्थान | Swachhta sarvekshan main pithampur ka 23 va sthan

स्वच्छता सर्वेक्षण में पीथमपुर का 23 वां स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण में पीथमपुर का 23 वां स्थान

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में  रैंक मैं काफी अच्छा सुधार हुआ है पिछली बार 50 में स्थान की अपेक्षा ऊंची छलांग  लगाते हुए इस बार पीथमपुर  स्वच्छता सर्वेक्षण में  देश में 23 वे स्थान पर आया है।   

स्वच्छता सर्वेक्षण में पीथमपुर का 23 वां स्थान

नगरपालिका के सभी अधिकारियों सभी जोन प्रभारियों कर्मचारियों सभी सफाई दरोगा सफाई कर्मी के मार्गदर्शन एवं सभी कर्मचारियों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है । नगर पालिका सीएमओ नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल एवं स्वच्छता अधिकारी पंचोली सभी को बधाई देते हुए पीथमपुर नगर पालिका पालिका क्षेत्र की जनता के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण में यह मुकाम हासिल हुआ है  इसके लिए समस्त क्षेत्र की जनता  का आभार व्यक्त करते हुए  धन्यवाद प्रेषित किया ।नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव  , पार्षदों  राजनेताओं आदि ने नगरपालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहां अगली बार 20 21 मैं नंबर01 पर आएंगे । ऐसी कामना की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post