स्वच्छता सर्वेक्षण में पीथमपुर का 23 वां स्थान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रैंक मैं काफी अच्छा सुधार हुआ है पिछली बार 50 में स्थान की अपेक्षा ऊंची छलांग लगाते हुए इस बार पीथमपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 23 वे स्थान पर आया है।
नगरपालिका के सभी अधिकारियों सभी जोन प्रभारियों कर्मचारियों सभी सफाई दरोगा सफाई कर्मी के मार्गदर्शन एवं सभी कर्मचारियों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है । नगर पालिका सीएमओ नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल एवं स्वच्छता अधिकारी पंचोली सभी को बधाई देते हुए पीथमपुर नगर पालिका पालिका क्षेत्र की जनता के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण में यह मुकाम हासिल हुआ है इसके लिए समस्त क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया ।नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव , पार्षदों राजनेताओं आदि ने नगरपालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहां अगली बार 20 21 मैं नंबर01 पर आएंगे । ऐसी कामना की है।
Tags
dhar-nimad