विगत 2 माह में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जबलपुर पुलिस द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही | Vigat 2 mah main asamajik tatvo ke virudh jabalpur police dvara ki gai

विगत 2 माह में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जबलपुर पुलिस द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही

विगत 2 माह में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जबलपुर पुलिस द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पंु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों, गुण्डा बदमाशों, अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त आरोपियेां एवं अवैध रेत के उत्खनन/परिवहन में लिप्त कारोबारियों, तथा  भू-माफिया, सूदखोर, चिटफंड कम्पनी के संचालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एवं फरार ईनामी उद्घोषित अपराधियों, एवं वारंिटयों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है।
                आदेश के परिपालन में दिनाॅक 1-6-2020 से दिनाॅक 10-8-2020 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.),  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के शहर एवं देहात के थानों में असामाजिक तत्वों, गुण्डा बदमाशों, अवैध मादक पदार्थ/शराब/हथियार की तस्करी  में लिप्त आरोपियेां, एवं अवैध रेत के उत्खनन /परिवहन मे लिप्त कारोबारियों, तथा  भू-माफिया, सूदखोर, चिटफंड कम्पनी के संचालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की जानकारी-
1--  33 शातिर गुण्डा बदमाशो के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. की कार्यवाही एवं 53 के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी है।
2- आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु 6165 व्यक्तियों के विरूद्ध 107, 116(3) जा.फौ. एवं 1273 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. तथा 686 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुये 2528 व्यक्तियों को फाईनल बाउंड ओवर कराया गया तथा बंधपत्र का उल्लंघन करते हुये पुनः अपराध घटित करने पर 31 व्यक्तियों के विरूद्ध 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गयी है।
3- अवैध मादक पदार्थ के कोराबार में लिप्त 15 प्रकरण में 21 आरोपियो को पकड़ा जाकर कब्जे से 73 किलो 502 ग्राम गांजा एवं 65 . 71 ग्राम  स्मैक जप्त की गयी है।
4- अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 962 व्यक्तियों को पकडा गया है, पकडे गये व्यक्तियों से 212 लीटर अंग्रेजी शराब , 3431 लीटर देशी एवं 3595 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी है।
5- जुआ एक्ट के तहत 135 प्रकरण में 677 व्यक्तियों को पकड़ा गया है, कब्जे से 15 लाख 67 हजार 711 रूपये जप्त किये गये है। इसी प्रकार सट्टा एक्ट के तहत 173 प्रकरण में 173 व्यक्तियो को पकड़ा गया है, कब्जे से 1 लाख 35 हजार 781 रूपये जप्त किये गये है।
6- आम्र्स एक्ट के तहत 160 प्रकरण में 162 व्यक्तियों को पकडा गया है कब्जे से देशी 6 कट्टे, 6 पिस्टल, 17 कारतूस, 3 सुअरमार बम, 148 धारदार हथियार जप्त किये गये।
7- आदतन मारपीट एवं सम्पत्ति सम्बंधी अपराध घटित करने वाले आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके आपराधिक रिकार्ड के आधार पर नई 535 निगरानी/गुण्डा फाईल खोली गयी है, तथा 72 फरार ईनामी बदमाशेंा को पकड़ा गया है।
8- चिटफंड कम्पनी के विरूद्ध 7  एफ.आई.आर. थाना सिहोरा में 3, गोराबाजार में 2, कुण्डम में 1, थाना रांझी में 1 दर्ज की गयी हैं।
9- भू-माफिया के विरूद्ध 15 एफ.आई.आर. खमरिया मे 3, माढेाताल में 3, पनागर में 2, बरेला में 2, अधारताल में 1, संजीवनी नगर में 1, ओमती  में 1,  तिलवारा में 1,  कटंगी में 1 दर्ज की गयी है।
10- सूदखोरों के विरूद्ध 8 एफ.आई.आर. थाना कोतवाली में 6, खमरिया में 1, गोहलपुर में 1 दर्ज की गयी।
11- अवैध रेत के उत्खनन/परिवहन में लिप्त कारोबारियों के विरूद्ध 39 एफ.आई.आर. बेलख्ेाडा मे 10, चरगवाॅ में 5, शहपुरा में 4,  खमरिया  3, बरेला में 3, तिलवारा में 3, ग्वारीघाट में 2, अधारताल में 2, पनागर में 2,  बरगी में 2, भेडाघाट में 2, कटंगी में 1,  दर्ज की गयी हैं।
12- गैर म्यादी वारंटी-1064 एवं म्यादी वारंटी-56 गिरफ्तार किये गये है।
13- झोला छाप-12 डाक्टरांे के विरूद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रतिवेदन पर अपराध पंजीबद्ध किये गये है।
14- थाना अधारताल में चोरी की योजना बनाते हुये 2 प्रकरणों में 7 आरोपियों का पकड़ा गया है, कब्जे से बटनदार चाकू, हथौडी, मिर्च पाउडर, चाबी का गुच्छा, पेचकस, तार, गैस कटर, लोहे की राॅड आदि जप्त की गयी है।
15-  नशे के इंजैक्शन के अवैध व्यापार मे लिप्त 5 आरोपियों को थाना अधारताल, हनुमानताल एवं बेलबाग में गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों से नशे के इंजैशन 99 नग एविल, 29 ब्यूपाईन, एवं ल्यूपेजेसिक जप्त किये गये।
16- थाना माढेाताल एवं गोहलपुर अन्तर्गत एक्सपायरी डेट के सामान पर नई एक्सपायरी डेट डालकर पुनः बाजार मे बेचने वाले 6 आरोपियो को पकड़ा जाकर लाखेंा रूपये कीमती एक्सपायर हुआ काॅस्मैटिक सामान एवं एक्सपायरी डेट डालने वाली डिजिटल मशीन तथा आटो आदि जप्त किया गया है।


जबलपुर पुलिस की प्रशासन एवं नगर निगम के साथ भू-माफियाओं के विरूद्व संयुक्त कार्यवाही
               माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चैहान म0प्र0 शासन द्वारा मध्य प्रदेश में भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, इसी के तहत जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री महेश चंद्र चैधरी एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन श्री भगवत सिंह चैहान के मार्गदर्शन पर जबलपुर जिले में भी जिला कलेक्टर श्री भरत यादव (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक श्री सिद्वार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.), द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही हेतु जिले में टीम का गठन किया गया है।
टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट तैयार की गई है एवं उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत थाना रांझी ग्राम मोहनिया के दो माफिया 1. सतीश सागर पिता रामकिशन सागर उम्र 55 वर्ष नि0 मोहनिया थाना रांझी जबलपुर एवं 2. दिलशाद खान पिता अहमद अली खान उम्र 53 वर्ष नि0 इंद्रानगर अयप्पा मंदिर थाना रंाझी जबलपुर को चयनित किया गया है। दोनों आरोपियों द्वारा शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर अलीशान मकान बनाकर कई वर्षों से निवास किया जा रहा था।
                 कार्यवाही का घटनाक्रमः- दिनांक 29.07.2020 को श्री अनूप कुमार सिंह नगर निगम कमिश्नर जबलपुर, श्री संदीप जी.आर. अपर कलेक्टर जबलपुर, श्री अगम जैन, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर जबलपुर के निर्देशन में श्रीमति दिव्या अवस्थी, एसडीएम रांझी, श्री कौशल सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी, तहसीलदार रांझी, थाना प्रभारी रांझी, नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा थाना रांझी क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहनिया में भू-माफिया 1. सतीश सागर पिता रामकिशन सागर उम्र 55 वर्ष नि0 मोहनिया थाना रांझी जबलपुर में 3000 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाये गये मकान को 2. दिलशाद खान पिता अहमद अली खान उम्र 53 वर्ष नि0 इंद्रानगर अयप्पा मंदिर थाना रंाझी जबलपुर के द्वारा मोहनिया रांझी में करीब 2 एकड शासकीय भूमि पर अवैध रूप से किये गये निर्माणाधीन दूध डेयरी, अगरबत्ती के कारखाने, स्वीमिंग पूल तथा मकान को जेसीबी मशीनों के माध्यम से ध्वस्त कर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त किया गया।

आपराधिक पृष्ठभूमिः-
1. सतीश सागर के विरूद्व थाना रांझी में 08 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं जिसमें से 06 प्रकरण धोखाधडी एवं 1 प्रकरण मारपीट व 1 प्रकरण अपहरण का पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसके अतिरिक्त शहर के अन्य थानों में भी तथा भोपाल के निशातपुरा थाने में प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी सतीश सागर वर्तमान में जमानत पर है।

2. दिलशाद खान के विरूद्व 5 प्रकरण धोखाधडी के थाना रांझी में एवं 2 प्रकरण थाना ओमती में एवं जिला दमोह एवं जिला भोपाल के निशातपुरा थाने में प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों ही आरोपीगण थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी हैं जो लोगों से नौकरी के नाम पर पैसा लेकर धोखाधडी करने में माहिर हैं। दोनों आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुये उनके विरूद्व जिला बदर का प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किया गया है जो प्रक्रियाधीन है।
               उक्त कार्यवाही से जहां क्षेत्रीय आम जनता में शासन/प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है वहीं जिले में भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनियों के कारोबारियों एवं सूदखोरों में दहशत का माहौल है। जिले में आगे भी टीम द्वारा इस प्रकार की कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News