जिले में 2 दिनों से लगातार बारिश होने से ताप्ती नदी उफान पर | Jile main 2 dino se lagatar barish hone se tapti nadi ufan pr

जिले में 2 दिनों से लगातार बारिश होने से ताप्ती नदी उफान पर

जिले में 2 दिनों से लगातार बारिश होने से ताप्ती नदी उफान पर

जान जोखिम में डालकर ताप्ती नदी पर बनी पुलियां से वाहनों के साथ कर रहे हैं लोग आवाजाही

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में लगातार 2 दिनों से बारिश जारी है। आसपास के जंगलों में लगातार बारिश होने से छोटी -छोटी नदी नालों में भी जलस्तर बढ़ रहा है। लगातार बारिश होने से नदी नाले आकर बुरहानपुर की ताप्ती नदी में मिलते हैं। जिससे ताप्ती का जलस्तर ज्यादा बढ़ गया है, और ताप्ती नदी अपने उफान पर है। ग्राम हतनूर, बोहरडा से बादखेडा जाने वाले रास्ते की ओर ताप्ती नदी पर बने पूल के ऊपर से पानी बह रहा है।फिर भी लोंग आवाजाही जान जोखिम में डालकर कर रहे है।


Post a Comment

Previous Post Next Post