कोविड-19 के प्रभाव से बचाव हेतु ’औषधीय गिलोय’ पौधे का निःशुल्क वितरण | Covid 19 ke prabhav se bachao hetu aushadhiy giloy podhe

कोविड-19 के प्रभाव से बचाव हेतु ’औषधीय गिलोय’ पौधे का निःशुल्क वितरण
कोविड-19 के प्रभाव से बचाव हेतु ’औषधीय गिलोय’ पौधे का निःशुल्क वितरण

उज्जैन (रोशन पंकज) - कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कल्याणपुरा में गिलोय के पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डॉ. रेखा तिवारी ने गिलोय की महत्ता तथा इससे कोरोना में अपने बचाव हेतु इम्युनिटी सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाने के विभिन्न तरीके बताये। डॉ.मौनी सिंह (वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी) ने गिलोय द्वारा काढा बनाने के विधि विस्तार से बताई। उपरोक्त पौधे जिले में कुपोषित परिवारों को वरियता देते हुए अन्य परिवारों को स्वयं ही पिछवाडा बगिया के लिए विभिन्न रोप  जैसे मिर्च, बैंगन, टमाटर, मीठा नीम, गिलोय आदि का निःशुल्क वितरण किया गया । इस कार्यक्रम की विशेषता रही की जिन महिलाओं के घर के आस-पास सब्जी लगाने हेतु जगह नहीं है उन्हें छत पर सब्जी  लगाने हेतु पोर्टेबल प्लास्टिक बेग भी दिये गये जिसे ग्रामीणों ने काफी सराहा। इस कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती प्रीतकुंवर तथा सहायिका श्रीमती सुनीता गोस्वामी द्वारा चिन्हित कुपोषित परिवारों को उपरोक्त पौधों को वितरण किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post