चांद थाना से 10 km दूर बादगाँव पुल हुआ क्षतिग्रस्त, पानी के बहाव से टूट पूल | Chand thana se 10 km door badganv pul hua shratigrast

चांद थाना से 10 km दूर बादगाँव पुल हुआ क्षतिग्रस्त, पानी के बहाव से टूट पूल

चांद थाना से 10 km दूर बादगाँव पुल हुआ क्षतिग्रस्त, पानी के बहाव से टूट पूल

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले के चांद थाना अंतर्गत बादगांव पुल जो थाना चाँद से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था 2 दिन से भारी बारिश के चलते पानी के भाव में पुल बह गया पेंच नदी में बना यह पुल काफी मजबूत माना जा रहा था पर 2 दिन से तेज बारिश के चलते पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी का बहाव पुल सह नहीं पाया एवं बहाव में पुल बह गया स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल का वीडियो लिया गया एवं वायरल किया गया है। दूर-दूर से ग्रामीण अंचलों से टूटे हुए पुल का नजारा देखने ग्रामीण आ रहे हैं भारी संख्या में लोगों का हुजूम पुल के किनारे जमा हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News