नाला उफान आने से ग्राम पंचायत बाहकल से बालाघाट मार्ग हुआ बंद
बालाघाट (ब्यूरो रिपोर्ट) - जिले की कटंगी जनपद की ग्राम पंचायत बाहकल में अत्यधिक बारिश के कारन नाला उफान आने से बाहकल से बालाघाट मार्ग बंद हुआ। जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दू सेना बालाघाट रॉकी पटेल ने बताया हर घंटे पानी का स्तर बढ़ने से लोगों को आवगमन में असुविधा का सामना करना पड रहा है। राष्ट्रीय हिन्दू सेना की टीम सहायता प्रदान कर रही है।
Tags
Balaghat