अंबाजी को ध्वजारोहण कर 10 यात्री अंबाजी धाम के लिए रवाना
काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - जय अंबे पदयात्रा संघ काकनवानी द्वारा विगत 8 वर्षों से काकनवानी अंबाजी से गुजरात अंबाजी धाम अंबाजी दर्शन के लिए 70 लोगों का ग्रुप प्रतिवर्ष दर्शन के लिए पदयात्रा करते हैं जो 10 दिनों में यात्रा पूरी की जाती है इस वर्ष कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए एवं इस यात्रा का खंडन ना हो इसलिए मात्र 10 लोगों द्वारा पदयात्रा को सुचारू रूप से रखा गया शनिवार को काकनवानी अंबाजी को ध्वजारोहण कर 10 यात्री अंबाजी धाम के लिए रवाना हुए ग्राम वासियों ने हाथ में ध्वजा लेकर नगर भ्रमण कर सभी यात्रियों को सुरक्षित रहने एवं सुखद यात्रा हो इसलिए शुभकामना देते हुए तिलक कर यात्रा के लिए विदाई दी जय अंबे पदयात्रा के अध्यक्ष ड़ाडमचंद राठौड़ ने धर्म ध्वजा हाथ में लेकर अपने सभी साथी परसोत्तम प्रजापत गोवर्धन प्रजापत नरेश पंचाल बंटी प्रजापत बंसी धमानिया हरीश प्रजापत विक्रम प्रजापत संजय सोनी राजू भाई प्रजापत अंबाजी धाम के लिए रवाना हुए ।
Tags
jhabua