वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से खड़े करने की वजह से आये दिन हो रहा ट्रैफिक जाम
राजोद (रामलाल सगित्रा) - नगर के बस स्टैंड पर ग्रामीणों द्वारा अपने दो पहिया ओर चार पहिया वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से खड़े करने की वजह से आये दिन ट्रैफिक जाम होता रहता है! मंगलवार को भी इसी कारण लंबा जाम लग गया था जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा! ज्ञात रहे की राजोद नगर के आसपास कई ग्रामीण क्षेत्र लगते है जो राजोद में अपनी जरूरत के सामान का व्यापार करने आते है लेकिन पार्किंग व्यवस्था सही नही होने की वजह से अपने वाहन चाहे जहाँ खड़े कर देते है जिसकी वजह से आये दिन ट्रेफिक जाम होता रहता है!
कब पूरा होगा बायपास- नगर मे बायपास सन 2011 से अधूरा पड़ा है जिसकी कई बार मध्यप्रदेश राज्य सड़क निर्माण विभाग द्वारा अवगत करवाया गया लेकिन आज दिनांक तक बायपास का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है! मध्यप्रदेश राज्य सड़क निर्माण कंपनी द्वारा 2011 में भैंसोला चौपाटी से सरदारपुर तक टू-लेन सड़क का निर्माण कार्य किया गया था जिसमें राजोद नगर में बायपास भी शामिल था लेकिन बायपास दोनों छोर पर कम्प्लीट कर दिया गया पर बीच में चार सौ मीटर के लगभग अधूरा रह गया था जो आज दिनाँक तक पूर्ण नही हो पाया है! फ़ोटो- जाम लगी वहनों की कतार।
Tags
dhar-nimad