तेलीवाड़ा एवं मोहन टॉकीज क्षेत्र के 2 जिम किये सील | Teliwada evam mohan talkies shetr ke 2 gym kiye seal

तेलीवाड़ा एवं मोहन टॉकीज क्षेत्र के 2 जिम किये सील 

धारा-188, 269, 270 के तहत कार्यवाही की गई

तेलीवाड़ा एवं मोहन टॉकीज क्षेत्र के 2 जिम किये सील

उज्जैन (रोशन पंकज) - एडीएम श्री बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि तेलीवाड़ा के कंटेनमेंट क्षेत्र में संचालित किये जा रहे एक्स्ट्रिम जिम तथा मोहन टॉकीज की गली में स्टार जिम पर कार्यवाही करते हुए उसको सील कर दिया गया है। जिम संचालक के विरूद्ध धारा-188, 269 एवं 270 के तहत कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई थी कि तेलीवाड़ा एवं मोहन टॉकीज की गली में एक्स्ट्रिम जिम एवं स्टार जिम का संचालन प्रात: 6 बजे से 10 बजे तक किया जा रहा है और यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए भीड़ एकत्रित की जा रही है। उक्त दोनों जिम पर कार्यवाही तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी की टीम द्वारा की गई।

तेलीवाड़ा एवं मोहन टॉकीज क्षेत्र के 2 जिम किये सील

Post a Comment

Previous Post Next Post