उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह दत्तिगांव का मंत्री बनने के बाद भव्य स्वागत किया | Udhyog mantri rajvardhan singh dattiganv ka mantri banne ke baad

उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह दत्तिगांव का मंत्री बनने के बाद भव्य स्वागत किया 

उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह दत्तिगांव का मंत्री बनने के बाद भव्य स्वागत किया

राजोद (रामलाल सगित्रा) - मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह जी दत्तिगांव का मंत्री बनने के बाद पहली बार स्वागत कार्यक्रम रखा गया! दत्तिगांव संदला (बदनावर) से सरदारपुर विधानसभा के ग्राम निपावली दोपहर 03 बजे पहुंचे यहाँ पर भूमि पूजन कर स्वागत किया गया! दत्तिगांव का इसके बाद भेरूजी आश्रय, बायपास, बोहरा समाज, बस स्टैंड, व्यापारी असोसिएशन, दीपक वीर मित्र मंडल द्वारा रानीखेडी पर एवं हायर सेकेंडरी स्कूल रानीखेड़ी पर शिक्षकों द्वारा किया गया! इस अवसर पर पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, संजय बघेल, वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल पटेल, रामलाल सगित्रा, ओम बना संदला, प्रकाश झिंझोटा, सुरेन्द्र सिंह किलोली, दिनेश गोंदीखेड़ा, दीपक वीर टेन्ट आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर सेकडो कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा भाजपा की सदस्यता दत्तिगांव की उपस्थिति में ली गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post