केंद्रीय विद्यालय कक्षा पहली में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन सूचना | Kendriya vidhyala kaksha pehli main pravesh ke liye online avedan

केंद्रीय विद्यालय कक्षा पहली में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन सूचना


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय विद्यालय बुरहानपुर में सत्र 2020-21 के लिए कक्षा पहली में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्टेशन दिनांक 20 जुलाई, 2020 प्रातः 10 बजे से दिनांक 7 अगस्त, 2020 शाम 7 बजे तक तथा कक्षा 2 से ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाईन माध्यम से दिनांक 20 जुलाई, 2020 से दिनांक 25 जुलाई, 2020 शाम 7 बजे तक किया जा सकेगा (संबंधित कक्षा में रिक्तियाँ होने पर)। 

केन्द्रीय विद्यालय बुरहानपुर प्राचार्य बी.एन.तलारि ने जानकारी दी कि कक्षा पहली के लिए अपना आवेदन ऑनलाईन पद्धति से वेबसाईट ीजजचेरूध्धअेवदसपदमंकउपेेपवदणअेण्हवअण्पद द्वारा करें एवं अधिक जानकारी के लिए  केन्द्रीय विद्यालय बुरहानपुर की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्इनतींदचनतणअेण्ंबण्पद पर अवलोकन की जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post