बैंकों/कियोस्क सेंटर/ग्राहक सेवा केन्द्र/बीसी पॉईंट ग्राहक सेवा केन्द्र के संबंध में आदेश जारी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर शहरी क्षेत्र के सभी बैंकें/वित्तीय संस्थानों में सभी लोगों के लिए नियमित रूप से सभी प्रकार के बैंकिंग संव्यवहार किये जायेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसको नियंत्रित करने हेतु दिये गये पिछले आदेश को संशोधित करते हुए आमजनता की सुविधा के लिए जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रवीण सिंह ने आदेश जारी किया है।
बुरहानपुर शहरी क्षेत्रों के सभी बैंकों के लिए-
बुरहानपुर शहरी क्षेत्र के सभी बैंकों की कार्य अवधि पूर्व निर्धारित समय से चलेंगी जो डीएलसीसी द्वारा निर्धारित की गई थी। डीएलसीसी द्वारा शहरी क्षेत्र में बैंकिंग कार्य अवधि 11 बजे से 6 बजे तक एवं ग्राहकों के लिए समय 11 बजे से 5 बजे तक सभी बैंकिंग संव्यवहार हेतु निर्धारित किया गया था। बुरहानपुर शहरी क्षेत्र के सभी बैंक इस समय का पालन करेंगे।
सभी कियोस्क सेंटर/ग्राहक सेवा केन्द्र/बीसी पॉईंट ग्राहक सेवा केन्द्र अपने केन्द्र से ग्राहको के लिए 10 बजे से 6 बजे तक संचालित करेंगे एवं होम डिलेवरी लेन-देन भी किया जा सकता है।
ग्रामीण क्षेत्र, नेपानगर व शाहपुर नगर परिषद् के लिए-
जारी आदेशानुसार ग्रामीण क्षेत्र, नेपानगर एवं शाहपुर नगर परिषद स्थित बैंकोें की शाखा अपने नियमित समय 10 बजे से 5 बजे एवं ग्राहकों के लिए समय 10 बजे से 4 बजे तक सभी बैंकिंग संव्यवहार के लिए संचालित रहेंगी। वर्तमान में इन क्षेत्रों के बैैंकों में भीड़ को देखते हुए सामान्य ग्राहकों के नगद निकासी हेतु शाखा द्वारा निर्धारित ग्रामवार एवं तिथिवार व्यवस्था को अगले आदेश तक जारी रखा जाता है। सामान्य ग्राहकों के नगद निकासी को छोड़कर सभी तरह के बैंकिंग संव्यवहार सभी ग्राहकों के लिए नियमित रूप से जारी रहेंगे।
सभी कियोस्क सेंटर/ग्राहक सेवा केन्द्र/बीसी पॉईंट ग्राहक सेवा केन्द्र 10 बजे से 5 बजे तक अपने केन्द्र से संचालित रहेंगे एवं होम डिलेवरी लेन-देन भी किया जा सकता है।
जारी आदेशानुसार बैंकों एवं कियोस्क सेंटर/ग्राहक सेवा केन्द्र/बीसी पाईंट सेंटर से लेनदेन के दौरान शासन के दिशा निर्देशानुसार मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य है।
Tags
burhanpur