थांदला के युवक की फुलमाल चौराहे पर एक्सीडेंट में मृत्यु | Thandla ke yuvak ki fulmal chaurahe pr accident main mrityu

थांदला के युवक की फुलमाल चौराहे पर एक्सीडेंट में मृत्यु

थांदला के युवक की फुलमाल चौराहे पर एक्सीडेंट में मृत्यु

थांदला (जुजर अली बोहरा) - अपनी माता के साथ इलाज के लिए जा रहे धर्मेंद्र नानूराम प्रजापत निवासी थांदला कुमार मोहल्ला वागड़िया फलिया का अभी फुलमाल चौराहे पर एक्सीडेंट होने से मृत्यु हो गई जानकारी अनुसार वह इलाज के लिए झाबुआ जा रहा था अपनी माता जी भी साथ में थी बताया जा रहा है कि माताजी की हालत भी गंभीर है। परिवार के सभी सदस्यों को जैसे ही पता सभी झाबुआ के लिए निकले।

Post a Comment

Previous Post Next Post