थाना प्रभारी संजय जी रावत ने ली फाइनेंस, समूह, बैंकों, आदि समूह के सदस्यों की मीटिंग | Thana prabhari sanjay ji ravat ne li finance samuh banko

थाना प्रभारी संजय जी रावत ने ली फाइनेंस, समूह, बैंकों, आदि समूह के सदस्यों की मीटिंग

लेनदेन तथा नगद कलेक्शन संबंधी तथा चोरी लूटपाट की घटना ना हो इस हेतु सुरक्षा की दृष्टि से जागरूकता के लिए ली मीटिंग

थाना प्रभारी संजय जी रावत ने ली फाइनेंस, समूह, बैंकों, आदि समूह के सदस्यों की मीटिंग

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना वायरस कोवीड19 अनलाक 2 के दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, एटीएम, व्यापार-व्यवसाय, बाजार, पेट्रोल पंप, फाइनेंस समूह बैंकों के द्वारा समूह सदस्यों के कलेक्शन का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों से किया जाता है। जो कलेक्शन बिना सुरक्षा के होने से अपराधी ऐसे समय में लूट चोरी की घटनाएं गठित कर सकते हैं। इसी दृष्टिकोण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा जागरूकता के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर 17 जुलाई को पेटलावद थाना प्रभारी संजय जी रावत द्वारा क्षेत्र  की सभी माइक्रो फाइनेंस बैंक संचालकों की मीटिंग ली। जिसमें रुपयों का लेन देन व एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने आने को लेकर पर्याप्त सुरक्षा होने पर ही करें तथा केस लेस/ट्रांजैक्शन के माध्यम से लेन-देन हो बैंक आदि प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जावे। 

पटना पुलिस प्रशासन  क्षेत्र में चोरी तथा लूटपाट की घटना ना हो  इस हेतु  आम जनता को निरंतर  सतर्क करती है थाना परिसर में क्षेत्र  की  समस्त माइक्रो फाइनेंस, फ्युजन माइक्रो माइक्रो फाइनेंस, ग्रामीण कोट माइक्रो फाइनेंस, भारत फाइनेंस, बंधन बैंक, फिनकेयर बैंक, आरोहन माइक्रो फाइनेंस, अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस,स्पंधा माइक्रो फाइनेंस,विक्तर माइक्रो फाइनेंस,एल एन टी माइक्रो फाइनेंस को सुरक्षा के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तथा बैंक संचालक एवं कर्मचारियों की जानकारी थाने पर मय बायोडाटा के देने के लिए निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post